


समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की विभाग से प्राप्त आवंटन के अनुसार 47 लाभुकों के बीच कुल 32 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान एवं 17 पेंशनधारियों को माह नवम्बर तक का देय पेंशन का भुगतान कर दिया गया है।वर्तमान वर्ष के माह अक्टूबर से नवंबर तक न्यायालय में लंबित वादों समीक्षा क्रम में निष्पादित वादों की संख्या 03 पाई गई है।बैठक में उपस्थित विशेष लोक अभियोजक को लंबित वादों के निष्पादन में और तेज़ी लाने हेतु निदेशित किया गया है।
