5
(1)

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण संबंधी सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने सभी सदस्यों को अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण संशोधित अधिनियम वर्ष 2015 और 2016 के तहत शोषितों को मिलने वाली अनुदान राशि और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गयी. महादेवपुर, शंकरपुर और लक्ष्मीपुर मौजा में जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आयी, जिस पर एसडीओ ने खरीक के अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.

सुकटिया बाजार में 13 पर्चाधारियों की जमीन का लगान रसीद नहीं कटने और बेदखली की शिकायत प्रतिनिधियों द्वारा की गयी. रंगरा के भवानीपुर गांव से वर्ष 1990 में पर्चे की जमीन पर 32 साल बाद भी दखल कब्जा नहीं हो सकने की बात सामने आयी. इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा में 35 बेघर महादलित परिवारों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया गया. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गयी.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चे अक्सर सड़क पर यत्र तत्र धूमते हैं, उन्होंने ऐसे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. मौके पर कल्याण पदाधिकारी ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में 48 परिवादियों को मुआवजे के प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है. दो मामले लंबित है जिसमें एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: