नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण गुरुवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंडस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किया गया.अमूमन सभी विद्यालयों में छात्रों को उपस्थिति चिंताजनक बताया गया. प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी किशोर भारती ने अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय डुमरिया में साफ सफाई के साथ-साथ पठन-पाठन का स्तर भी.
बहुत ही निम्नस्तरीय पाया . प्रधानाध्यापक के द्वारा नामांकन एवं उपस्थिति पंजी का संधारण भी समुचित तरीके से नहीं किया गया था. अन्य कई तरह के अभिलेख का संधारण भी अधूरा था. साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था भी काफी लचर पाई गयी. प्राथमिक विद्यालय कालूचक( कालिंदीनगर ) में मध्याह्न भोजन में सुधार करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय डुमरिया ,प्राथमिक विद्यालय करचीरा सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. कमियां को दूर करने का निर्देश दिया गया.इस्माइलपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर प्रधानाध्यापकों को व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया.