निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह में अंबेडकर भवन बरारी भागलपुर में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ भागलपुर के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम थे, लेकिन किसी कारण बस वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए, वहीं विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार, अरुण कुमार चौधरी, प्रोफेसर डॉक्टर चंद्र
किशोर ,डॉक्टर विशाल शेखर, डॉक्टर शरीफुल हक और डॉ उपेंद्र साह कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया गया। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रीना कुमारी व संघ के सचिव योगेश कुमार ने भी अपना संबोधन दिया।
कोई कार्यक्रम में संघ की अध्यक्षा रीना कुमारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 131 वी जयंती पर समारोह पर एकता अखंडता को बरकरार रखने की बात कही साथ ही जाति विशेष को बंद कर एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया दिया।