चैती नवरात्रि के समापन के मौके पर कुंवारी कन्याओं को भोजन के बाद शिक्षण सामग्री कॉपी कलम किताब इत्यादि देकर विदाई दी गई । यह दृश्य नवगछिया के शहीद टोला स्थित मां चैती दुर्गा मंदिर में देखने को मिला जहां कुंवारी कन्याओं के भोजन के बाद उन्हें शिक्षण सामग्री देकर विदाई दी गई मौके पर उपस्थित अजीत बाबा ने बताया कि यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है मां के भक्तों का कहना हैं कि उनकी नई पीढ़ी शिक्षा के.
क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ते रहे और शिक्षा ग्रहण करें ऊँचे पद पर आसीन होकर नवगछिया का मान सम्मान विश्व स्तर पर बढ़ाएंव। पूर्व में भी नवगछिया की बच्चियों व बच्चों ने एक से बढ़कर एक परिणाम लाकर नवगछिया का नाम रौशन किया है । मां दुर्गा के भक्त की प्रार्थना है कि मां दुर्गा सबों का कल्याण करें और सभी क्षेत्र के शिक्षार्थी शिक्षा को प्राप्त कर देश का निर्माण करें ।
वही मौके पर मंदिर में दर्जनों भक्तों द्वारा सेवा दी जा रही थी ।