ऐनी डेक्स, टीम व्यूयर, क्वीक स्पोर्ट एप से साईबर ठग ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग रोजाना ठगी करने के नये नये तरीके इश्तेमाल कर रहे हैं। ऐनी डेक्स, टीम व्यूवर, क्वीक सपोर्ट एप को हथियार बनाकर साइबर अपराधी द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। यह रिमोट एक्सेस ऐप हैं।
जिसमें कोड शेयर करते ही आपका मोबाइल दूसरे के नियंत्रण में चला जाता हैं। इस ऐप के माध्यम से साइबर ठग आपके मोबाइल को कंट्रोल में लेकर अपको बना बना सकते हैं ठगी का शिकार। किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में कभी एनीडेस्क, टीम व्यूअर, रिमोट एक्सेस ऐप इनस्टॅाल नहीं करे। किसी अंजान के द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से कभी भी ऐप इंस्टाल न करे। किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ कोई कोड या ओटीपी शेयर नहीं करे।