


नवगछिया। विगत 19 जून को वादी परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक निवासी दीपक कुमार पिता अमरेंद्र सिंह के लिखित आवेंदन के आधार पर इनकी पत्नी और बच्चे को अपहरण कर लेने के आरोप में परबत्ता थाना कांड संख्या- 106/24 दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड की अपहृता एवं इनके बच्चे को बस स्टैंड नवगछिया से बरामद किया गया। अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

