


नवगछिया : ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने अपहृत युवती को बंदेहरा से बरामद किया. इस संबंध में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने बताया कि ओकेश मंडल ने पुत्री नीतू कुमारी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाया था. ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात दिन के अंदर युवती को खगड़िया जिला के बंदेहरा से बरामद किया. बताया गया कि युवती ऋतिक कुमार के साथ फरार हुई थी. युवती का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. युवती का 164 का बयान नवगछिया व्यवहार न्यायालय में करवाया गया. युवती ने न्यायालय को बताई कि मेरा किसी ने भी अपहरण नहीं किया था. मैं उसके साथ अपनी मर्जी से गई थी. मेरी ऋतिक से शादी हो गई है. मैं ऋतिक के साथ रहना चाहती हूं. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवति को उसके ससुराल वाले परिजन को सौंप दिया ।

