नवगछिया। 30 नवंबर की रात्रि करीब 11:30 बजे झंडापुर थाना को सूचना मिली कि झंडापुर निवासी दिव्यांश राज उर्फ गोलू उम्र 7 वर्ष पिता दीपक पोद्दार को दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ईमली चौक झण्डापुर से अपहरण कर 22 लाख रुपया फिरौती की मांग की जा रही है। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 119/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, डीआईयू एवं एसटीएफ टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर अपहृत दिव्यांश राज को पूर्व में ही सकुशल झंडापुर थानाक्षेत्र से बरामद कर लिया गया था। वही मंगलवार को घटना में संलिप्त अभियुक्त नवगछिया के मक्खातकिया निवासी ममता देवी पति स्व किशुनदेव यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अपहरण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 4, 2024Tags: Apaharan Kand