


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में एक शादी समारोह में ननिहाल आए रोहित कुमार अपने घर लौट कर पूर्णिया गुलाबाग जाने के क्रम में मकनपुर चौक पर एक चार पहिया अज्ञात वाहन पर मदद मांग कर बैठ गए उसके बाद वह घर भी नहीं पहुंचा है। वही पिता मनोज कुमार भगत ने चार चक्का अज्ञात लोगों पर अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
