नवगछिया। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या करीब 7 बजे रँगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोड़ा निवासी वादिनी विमला देवी पति रंजीत सिंह के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र नितीश कुमार उम्र 15 वर्ष 23 दिसंबर 2024 की संध्या घर से निकला है जो वापस लौटकर नही आया है। नीतीश 10वीं कक्षा का छात्र था। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 147/24 धारा-137 (2)/140 (3) बीएनएस के तहत दर्ज कर अनुसधान प्रारंभ किया गया।
इसी कड़ी में बुधवार को प्रातः रंगरा थाना को गुप्त सूचना मिली कि कटिहार जिला के कुर्सेला थानांतर्गत कोशी ब्रीज के नीचे एक अज्ञात शव पाया गया। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रंगरा द्वारा शव का सिनाखत कराने पर शव की पहचान गुमशुदा बालक नितीश कुमार पिता रंजीत सिंह के रूप में की गई। नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा स्वयं घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किए तथा एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि उक्त कांड का उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही उक्त कांड का सफल उद्भेदन कर लिया जायेगा।