भागलपुर के सुल्तानगंज से अगवा की गई 70 वर्षीय रिटायर्ड एएनएम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनका शव बांका जिले के बेलहर में बदुआ नदी किनारे मिला। हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए उनका सिर काटकर दूर फेंक दिया।
पुलिस के अनुसार, महिला का अपहरण सुल्तानगंज से जमुई जाते समय हुआ था। जांच के दौरान गुरुवार सुबह सूचना मिली कि बेलहर में नदी किनारे एक महिला का सिर कटा शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जमीन में गड़ा पाया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर रिटायर्ड एएनएम के रूप में पहचान की गई।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि हत्या पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई। महिला और गिरफ्तार आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी गिरोह का संचालन करते थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
सामूहिक दुष्कर्म की आशंका को लेकर सिटी एसपी ने कहा कि एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
दिनभर की छापेमारी में पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।