


नवगछिया – नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने के मामले में विवाहिता के परिजनों द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन दिया है. नवगछिया एसपी ने मामले में जांच करने का आदेश नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार को दिया है.

कथित रूप से विवाहिता के परिजन मो मोबारक हुसैन ने कहा कि घटना के बाद गैर जमानतीय वारंट न्यायालय से निर्गत होने के बाद पुलिस ने मो नसीब, मो रसूल और बीबी हसीना को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस ने सिर्फ मो रसूल को ही जेल भेजा और अन्य दो को थाने से ही छोड़ दिया.
