


नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार से शनिवार को भवानीपुर पुलिस व बबरगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बबरगंज से अपहृत महिला को बरामद किया। भवानीपुर थाना के पीएसआई राजीव कुमार यादव ने बताया कि बबरगंज थाना का मामला था। वहां की पुलिस भवानीपुर पुलिस के सहयोग से बरामद कर महिला को ले गई।
