


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र के झपरु दास टोला से अपहृत महिला बिल्लू शर्मा की पत्नी द्रोपदी देवी प्रेमी के साथ कदवा थाना पहुंची. कदवा थाना की पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच करवा नवगछिया न्यायालय में 164 का बयान करवाया. महिला ने न्यायालय को बताया कि मैं अपनी मर्जी से प्रेमी पूर्णिया जिले के मोहनपुर थाना लक्ष्मीनिया के विपिन मंडल के साथ गयी थी. अब प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं. न्यायालय ने महिला को उसके प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी.

