


बिहपुर -शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के एक गांव से अपना आधार कार्ड बनवाने बिहपुर आ रही एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है।इसको लेकर अपहृत छात्रा की मां ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें बताया गया है कि मेरी बेटी के साथ आटो में गांव में ही अपने मौसा अमित झा के यहां ड्राईवरी का काम करने वाला युवक विक्की व उक्त युवक का मौसा भी शुक्रवार को आटो में था।काफी देर बाद मेरी बेटी घर न लौटी तो मैंने अमित के घर जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछा तो गालीगलौज कर मुझे भगा दिया।वहीं विक्की का मोबाईल स्वीच आफ आ रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
