


ख़रीक थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ दिन पूर्व अपहृत हुई एक अपहृत विवाहिता को गुप्त सूचना के आधार पर खरीक पुलिस ने नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। जबकि, आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि आरोपी भी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा। वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामद विवाहिता का मेडिकल जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
