नवगछिया : ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना की प्राथमिकी अपहृता के पिता द्वारा ढोलबज्जा थाना में दर्ज कराई गई थी। अपहृता के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद यह पता चला कि धोबिनिया गांव का मिथिलेश कुमार उर्फ श्रीकांत उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। इस पर पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृता को बरामद कर लिया। मेडिकल जांच के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया। इसके बाद न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अपहृता मिली, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 3, 2025Tags: Apaharanta