भागलपुर में एक तरफ जहां अपराध पर लगाम लगाने को लेकर गृह विभाग के अपर सचिव चैतन्य प्रसाद ने कई पदाधिकारियों के बीच बैठक की वही देर रात शहर के सबौर स्थित बहादुरपुर के औद्योगिक क्षेत्र जीरोमाइल थाना में एक बगीचे में एक युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया, जिसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किया हुआ है, मृतक की पहचान बहादुरपुर के रहने वाले सुरेश तांती का पुत्र राहुल कुमार तांती उर्फ मंगल तांती बताया जा रहा है, यह बगीचा की रखवाली करने का काम किया करता था,
वह प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी अपने घर से बगीचा की रखवाली करने के लिए अपने मित्र दुर्गेश के साथ पहुंचा उसे रात में शौच लगी तो उसका मित्र दुर्गेश पटरी के बगल से एक बोतल में पानी लाकर शौच के लिए जाने को कहा और दुर्गेश अपने घर निकल गया जब सुबह आकर देखता है तो उसे पूरी तरीके से धारदार हथियार से वार करते हुए किसी ने मार डाला है, सुबह होते ही यह बात आग की लपटों की तरह पूरे गांव में फैल गया,
उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो अपने बेटे को देखकर शव पर जोर जोर से रोने लगे, वही उसके मित्र दुर्गेश ने बताया हम लोग एक साथ बगीचे की रखवाली करते थे और अचानक मेरे मित्र के साथ ही इस तरह की घटना से मैं काफी आहत हूं मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कैसे यह सब हो गया वही मंगल तांती के पिता ने कहा मेरा बेटा मंगल बंसीटिकर के पूर्व मुखिया प्रकाश पासवान का 40 बीघा वाला बगीचा की रखवाली करता था यह कई वर्षों से यह काम कर रहा था अपराधियों ने हमारे बेटे को इस तरह निर्मम हत्या थी इसकी वजह मुझे कुछ समझ में नहीं आ रही है जबकि मेरे बेटे से किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। यह घटना बुधवार की देर रात 11:00 बजे की है।