भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, 25 जून आपातकाल काला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय एक होटल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। वही काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और जिले के बीजेपी विधायकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने आपातकाल को लेकर अपनी अपनी बातें रखी,वही उप मुख्यमंत्री ने आपात काल के बात को बताया की उस समय कितनी परेशानी का लोगो को सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि 1967 के बाद ही गैर कांग्रेस सरकार की पर पार्टी की शुरुआत हुई है।
वहीं उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अभी खुद आपातकाल में चली गई है। कांग्रेस परिवार की पार्टी रह गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस पार्टी को जब क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय जनता दल नहीं पूछ रही है तब समझा जा सकता है कि कांग्रेस किस हाल में है।