


नवगछिया । नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई 2024 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 06 जुलाई 2024 की रात्री में इनके 26 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार पिता पोखरी मंडल को इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी रिश्तेदार छोटु कापरी पिता राजेंद्र कापरी इनके घर से बुलाकर अपने साथ ले गया जो आज तक घर वापस नहीं आया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 119/24, धारा- 140 (3) बीएनएस दर्ज किया गया।

कांड अनुसंधान के क्रम में प्रकाश में आया कि वादिनी के पुत्र अभिनंदन कुमार को छोटु कापरी के द्वारा कहीं ले जाकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दिया गया था। वही मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गुरुवार को घटना में संलिप्त आरोपी इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता निवासी छोटु कापरी पिता राजेंद्र कापरी को गांव से गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी छोटु कापरी अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताए कि अपहृत एवं उनके सतौले भाई के बीच जमीन बटबारें को लेकर ये अपने अन्य साथियों के सहयोग से हत्या की घटना को अंजाम दिए।
