नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के चौहद्दी गॉव में नारायणपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि 15 साल के नीतीश सरकार के कार्यकाल में आज समाज किस तरह बैकफुट पर आकर खड़ा है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी म़े आम नागरिक स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर पचर स्थिति में दर-दर इलाज कराने के लिए भटक रही है केंद्र सरकार ने जिस तरह से राष्ट्रीय संपत्ति को निजी करण करके युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है आज के युवा पीढ़ी को रोजगार नहीं मिलने के कारण गलत राह पर चल पड़ा है। युवा घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस तरह से नीतीश सरकार की शराबबंदी हर मोर्चे पर विफल है.
इसलिए बिहार प्रदेश के युवाओं ने निश्चय किया है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को आने वाले आगामी विधानसभा चुनाल में एकजुट होकर करारा जवाब देगें और नेता प्रतिपक्ष युवाओं की धड़कन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करें।वहीं भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर बूथ कमिटी के 31सदस्य टीम एवं पंचायत कमिटी प्रखंड कमिटी को नील पोल मॉक पोल चुनाव में होने वाली विपक्षी पार्टियों के द्वारा वोट कि बेईमानी ना हो इसके बारे में जानकारी दिया जाय।मौके पर नवगछिया जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान,वरिष्ठ राजद नेता नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू यादव युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता डॉ.नितेश यादव, भागलपुर जिला महासचिव संजय यादव भागलपुर जिला कार्यकारी मीडिया प्रभारी मनजीत ठाकुर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के खरीक प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख अमरेंद्र सिंह मो. नासिर, उदय यादव, वंसराज यादव,अरविंद साह,प्रकाश सन्याल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।