अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने आज से 2 दिन का हड़ताल किया ,यह हड़ताल 16 दिसंबर एवं 17 दिसंबर तक रहेगा, मीडिया से बात करते हुए बैंक कर्मियों ने बताया दो दिवसीय बैंक हड़ताल का मुख्य कारण है की सरकार जो प्रस्तावित निजी करण बिल ला रही है यह कहीं से सही नहीं है ,चाहे वह बैंक कर्मी हों या उद्योगपति हों या फिर नीचे तबके के लोग हों, सभी बैंक कर्मियों का एक सुर में कहना हुआ की हम सभी बैंककर्मी इसका पुरजोर विरोध करते हैं,
वही यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन भागलपुर के कर्मियों ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए बैंक के निजीकरण प्रस्ताव को लेकर काफी नारेबाजी करते दिखे ,उनलोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैंक छोटे बड़े सभी तबके के लोगों के लिए है परंतु निजी करण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जैसे :-बैंकों के ग्रामीण शाखाएं बंद होंगी, कृषि ऋण में कमी होगी, उद्योग ऋण में कमी होगी ,शिक्षा ऋण में कमी होगी, बेरोजगारों को बैंकों में नौकरी नहीं मिलेगी ,नए बैंक कर्मी का भविष्य अंधकार में रहेगा, पेंशन सुविधा पर प्रहार होगा इसलिए हम निजी करण को लेकर केंद्र सरकार का पुरजोर विरोध करते हैं , दो दिवसीय हड़ताल पर गए सभी बैंक कर्मियों ने कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग अनवरत हड़ताल पर रहेंगे।