नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी मंगलवार की दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर अपने पुत्र के इलाज में लापरवाही की शिकायत करने पहुंची.उन्होंने बताया कि रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट गये थे.स्नान के दौरान मेरे पुत्र राजकुमार के पैर में शीशा गड गया.जिस कारण खून बहने लगा .मैं उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लेकर आयी.जहां ड्यूटी पर डा मनीष कुमार व ड्रेसिंग रूम में ईश्वर प्रसाद तांती मौजूद थे.
थोडा इंतजार कराने के बाद मेरे पुत्र का बिना पैर से कांच का टुकडा निकाले बैंडेज ईश्वर प्रसाद तांती द्वारा कर दिया गया.लेकिन आराम नहीं होने पर एक्सरे कराने पर पैर में कांच का टुकड़ा पाया गया.घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ व बीपीआरओ, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी,राजीव चौधरी,भाजपा नेता गुलाबी सिंह, आलोक सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गये. बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से तत्काल पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक की भी जिम्मेदारी बनती है.
प्रमुख रिंकू देवी ने कहा कि जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मी को तत्काल ड्रेसिंग रूम से हटा कर कडी कार्रवाई की जाय.उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रमुख द्वारा की गयी शिकायत के आलोक में जांच कर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजा जायेगा.