नारायणपुर – कैन्सर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन समय रहते इसके प्रति जागरूकता बरती जाय तो इसके गंभीर परिणाम से बचा जा सकता है उक्त बातें विश्व कैन्सर दिवस के अवसर एक प्रेस वक्तव्य जारी कर मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कौंसिल के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा इन्होंने कहा कि गलत खानपान एवं मेटाबोलिज्म की गड़बड़ी के कारण शरीर में.
विजातीय पदार्थ जमा हो जाता है जिससे स्थानीय सेल डिस्टर्ब होने लग जाता है और वह ट्यूमर में परिवर्तित हो जाता है आगे चलकर वही ट्यूमर खतरनाक रूप ले लेता है .इससे बचने का एक मात्र उपाय अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है . इस तरह का कोई भी लक्षण दिखने पर ब्लड को प्यूरीफाई करने हेतु इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्योर वानस्पतिक और हानिरहित औषधि लेना प्रारम्भ करना चाहिए .वहीं मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक के छात्रों द्वारा कैंसर जागरूकता को ले रंगोली प्रदर्शित किया गया.