भागलपुर: बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज भागलपुर के जिला स्कूल प्रांगण में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के समान वेतन, पेंशन, वरीयता लाभ और अन्य मांगों पर चर्चा करना था।
बैठक में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने सरकार के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यदि सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात करती है, तो हम इसके लिए तैयार हैं। लेकिन यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो हम विद्यालय में पठन-पाठन ठप कर देंगे और सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे।”
शिक्षकों ने इस बैठक के माध्यम से अपनी एकता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, ताकि उनकी मांगों को सरकार तक पहुँचाया जा सके।