


अपनी मां के नाम से पांच एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपित को पुलिस ने लक्ष्मीनिया टोला कदवा स्थित घर से गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम मिथुन मंडल है. आरोपित के विरूद्ध पुनामा प्रताप नगर के राजस्व कर्मचारी गुलशन कुमार ने तीन जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. आरोपित ने अपनी मां चमेली देवी के नाम से पांच एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार किया था. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
