5
(1)

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अन्तर्गत परसबन्ना पंचायत के बड़गामा पहाड़ एवं कोलासी वार्ड नंबर 6 की समस्या को लेकर पहाड़िया समुदाय के सैकड़ों भूमिहीन प्रखंड कार्यालय परिसर बीडीओ साहब से मिलकर अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराने पहुंचे।
मौके पर परसबन्ना पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो० अनवर हुसैन ने बताया कि पानी की घोर समस्या है कई बार इस समस्या को लेकर पंचायत समिति की बैठक में आवेदन दिया।


उन्होंने बताया की हमारे पंचायत में लगभग एक सौ परिवार बिल्कुल ही भूमिहीन है इन लोगों के पास बासगीत पर्चा नहीं है वहीं इन लोगों का कहना है कि रानी दियारा के लोगों को बड़गामा पहाड़ पर बसाने की जो बात चल रही है इस बात को लेकर मो० अनवर हुसैन ने कहा कि सबसे पहले इस पहाड़ पर पहाड़िया आदिवासी जो पिछले 4 पीढ़ियों से भी पहले से रह रहे हैं उनको बासगीत पर्चा देकर बसाया जाए क्योंकि उनके पास एक डिसमिल भी जमीन नहीं है।

वहीं उपस्थित भाकपा माले के जिला कमेटी के मेंबर रणधीर यादव ने कहा कि अभी जिन भूमिहीनों को जमीन दिया जा रहा है मैं उनके खिलाफ नहीं हूं लेकिन जल जंगल जमीन और पहाड़ पर सबसे पहला अधिकार आदिवासी पहाड़िया समुदाय का होता है जोकि पीढ़ी दर पीढ़ी यह आदिवासी पहाड़िया इसी बड़गामा के पहाड़ पर गुजर-बसर करते आए हैं उस जमीन पर उनको एक भी डिसमिल जमीन नहीं है उनके नाम से, यहां उसका हक है उसे हक मिलना चाहिए क्योंकि थोड़ी सी ही जमीन इस पहाड़ पर है अगर वह भी दूसरे को दे दिया जाएगा तो इनसे इनका आजीविका और रहन-सहन का साधन भी छीना जाएगा यह लोग बेघर हो जाएंगे.

।मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य कैलाश यादव ने बताया की ये लोग पिछले करीब 300 वर्षों से भी पहले से बसा हुआ है इन लोगों को बासगीत परचा मुहैया कराया जाए तथा इन लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था किया जाए क्योंकि वहां पर कोई भी चांपा नल सफल नहीं हो पा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर सरकार इन आदिवासियों पर अति शीघ्र ध्यान दें और एक बोरिंग की व्यवस्था कर दें जिससे पानी की समस्या दूर हो जाएगा।
साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने इस विषय को गंभीरता से लिया और आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा हम खुद जाकर जगह का निरीक्षण कर सभी को अति शीघ्र बासगीत पर्चा दिया जाएगा साथ ही पानी की भी व्यवस्था किया जाएगा |

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: