यह जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से डॉक्टर देवराज जश ने दी
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता ने पूर्वी भारत में पहली बार ब्रोंकाइल थर्मोप्लास्टी उपलब्ध कराई है जो गंभीर अस्थमा के प्रभाव कारी इलाज की दर्द रहित प्रक्रिया है। इस इलाज में कैथेटर का उपयोग किया जाता है।
जिसे गर्मी दे पाने के लिए विंड पाइप के जरिए अंदर डाला जाता है यह गर्मी फेफड़ों की नरम मांस पेशियों को लक्षित करती है ताकि वह मांसपेशियां सुकढ़ जाय और अस्थमा के लक्षण पैदा करने के लिए कढ़ी ना हो सके। यह जानकारी अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता के कंसलटेंट पल्मनोलॉजिस्ट डॉक्टर देवराज ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता कर बताया।
उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से मीडिया से बात करते हुए कहा की दुनिया में लगभग 300 मिलियन लोग अस्थमा से पीड़ित है जिसमें से लगभग 5 से 10 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें बीमारी की गंभीरता के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है ।
यदि ऐसे रोगियों के लिए दो-तीन महीने तक सही दवाइयां और प्रक्रिया के साथ इनहेयर का उपयोग करने के बाद भी समस्या बनी रहती है तो उन्हें पलमोनरी फंक्शन टेस्ट के लिए जाना होता है। इस ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉ देवराज जस ने अस्थमा को लेकर कई जानकारियां दी। किस तरह से अस्थमा के लिए इलाज कराएं , कितना खर्च होगा एवं इसके क्या लक्षण है के बारे में बताया गया।