सुल्तानगंज से कांवडिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण में: जिलाधिकारी
भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस बार काँवरिया के लिए पहली बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस वर्ष रैन शेल्टर के इंतजाम के साथ-साथ टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जहाँ 200 बेड की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, पंखा, कूलर, शौचालय के इंतजाम रहेंगे।
टेंट सिटी में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। काँवरिया पथ पर बालू बिछाया गया है और पथ पर जगह-जगह पीएचईडी की ओर से शौचालय, पेयजल, और स्प्रिंकल वाटर के इंतजाम किए गए हैं। काँवरिया की विशेष सुविधा के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
वहीं, एक मोबाइल एप्प भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से काँवरिया देख सकेंगे कि गंगा किनारे घाट पर कितनी भीड़ है। इसके साथ ही, वे देवघर की भीड़ की स्थिति भी जान सकेंगे। सुल्तानगंज से काँवरिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण पर हैं।