ओवरआल प्रदर्शन पर रंगरा को प्रथम एवं द्वितीय स्थान नवगछिया टाउन को
नवगछिया पुलिस लाइन में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने क्राइम मिटिंग किया. एसपी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने अपराध गोष्ठि में हम लोगों ने मुर्हरम में कहां कहां बेहतर कार्य किया गया. कहां कहां हमसे चूक हुई इसकी समीक्षा की गई. जहां हम लोगों से चूक हुई उससे सबक लिया. जहां पर बेहतर कार्य हुआ वहां शबासी दी गई. आने वाले पर्व विषहरी पूजा व 15 अगस्त पर भी हम लोगों ने चर्चा किया. शांति पूर्वक पर्व व त्यौहार को संपन्न करने में चौकीदार से लेकर पुलिस पदाधिकारी सक्रिय भूमिका अदा करते हैं. चौकीदार को बेहतर कार्य के लिए हमलोगों प्रशस्ती पत्र दिया है. भागलपुर से नवगछिया 14 नंबर रोड से आ रहा था. परवत्ता थाना के इमली पेड़ के पास दो चौकीदार बहुत अच्छे तरिके से ड्युटी कर रहे थे. हमने वहां रूक कर दोनो चौकीदार को शबासी दिया. दोनो को पांच पांच सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया. ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल को प्रथम स्थान दिया गया. द्वूतिय स्थान भारत भूषण को दिया गया. तृतिय स्थान पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह रहें. पिछले माह लूट कांड के कुख्यात आरोपित फतेह आलम व मु. कासिम गिरफ्तार हुए थे. दोनो की गिरफ्तार से नवगछिया के अधिकांस लूट के मामले का उद्भेन हो चुका है. टॉप टेन के आरोपित भी गिरफ्तार हुए थे. इन सभी अपराधियों के विरूद्ध चार्ज शीट दाखिल न्यायालय में कर दिया गया है. इन सभी लोगों का कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाया जायेगा. टाउन क्षेत्र के टीओपी में पैदल गश्त निकाला जा रहा हैं. ताकि पुलिस बारिकी से अपराधिक गतिविधियों पर नजर रख सके. बाबा बिसुराउत सेतु के पास क्षेत्र को हम लोगों ने क्राइम प्वाइंट बनाया है. वहां पर बराबर अपराधिक घटनाएं होती है. पैट्रोल पंप के पास पुलिस पदाधिकारी रहते हैं. वहां से 24 घंटा पुलिस मोटरसाइकिल पर गश्त करती हैं. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, खरीक थानाध्यक्ष सुबेदार पासवान, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, परवत्ता थानाध्याक्ष योगेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.