


नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपराध रोकने के लिए क्राइम मिटिंग की. उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने को कहा. उन्होंने बताया कि यदि अपराधी जेल से निकलने के पश्चात पुन: अपराध करते है या अपराध का षडयंत्र रचते हैं, तो उसके विरुद्ध जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा. श्रावणी मेला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मेला में महादेवपुर घाट व ब्रजलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रित करने को कहा. हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य गंभीर अपराध को निष्पादन करने को कहा. मौके पर सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

