नवगछिया में एक बार फिर खूनी खेल शुरू
अनुमंडल मुख्यालय के सामने एनएच 31 किनारे इस्माईलपुर प्रखंड प्रमुख पुत्र को गोलियों से भुना, ईलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत
यामाहा के आर वन फाइव मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पेट, कमर व सीने में मारी तीन ग़ोली
पुलिस जांच में जुटी नवगछिया पुलिस
नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिले में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद होते दिख रहा है। इलाके में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो गया है। यहां के अपराधकर्मी कानून-प्रशासन को धता बताकर बेखौफ हो गोलीबारी व हत्या जैसी जघन्य घटना को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों में पुलिस व कानून का जरा भी भय नही दिख रहा है। रात तो रात दिन के उजाले में अपराधकर्मी बड़े आपराधिक कांड को बेधड़क अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत कायम कर रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है। अपराधियों का हौसला यहां देखने लायक है, जहां शुक्रवार दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के ठीक सामने एनएच 31 पर आर वन फाइव मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद तीन अपराधकर्मियों ने एनएच 31 किनारे निर्माण कार्य करा रहे इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नारायणपुर निवासी मालती देवी पति श्रीकांत यादव के पुत्र मिथुन कुमार यादव 35 वर्ष को गोलियों से छलनी कर दिया गया। गंभीर हालत में उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। वही ईलाज के क्रम में मायागंज अस्पताल भागलपुर में उसकी मृत्यु हो गई।
अपराधियों ने मिथुन को पेट, कमर व सीने में तीन ग़ोली मारी है। दिनदहाड़े इस तरह गोलीबारी व हत्या की घटना से इलाके में दहशत फैल गया है। घटना को लेकर प्रताक्षदर्शी मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिथुन कुमार यादव नवगछिया क्षेत्र में दो तीन साल से प्रोपर्टी डीलर (प्लॉटिंग) का काम करता था। घटना के वक्त मिथुन अपने तीन साथियों के साथ नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के ठीक सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण कार्य करा रहे थे। जहां तीनों दोस्त बैठकर आपस मे बातचीत कर रहे थे। तभी आर वन फाइव मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसपर गोलियों की बौछार कर मकंदपुर चौक की ओर फरार हो गए। जबकि करीब 7-8 चक्र ग़ोली चलने की बात बताई गई हैं । हालांकि ग़ोली की आवाज सुनकर मिथुन वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
तीन ग़ोली मिथुन के सीने पेट व कमर में लग गई। मौके पर दोनो दोस्त सिंघिया मकंदपुर के बबन चौधरी और साधुवा निवासी संजय सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। ग़ोली लगते ही मिथुन जमीन पर अचेत होकर गिर कराहने लगा । वही घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों व अन्य लोगों के सहयोग से मिथुन यादव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया। जहां से बेहतर ईलाज हेतु उसे मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस दलबल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। इधर घटना की जानकारी मृतक के घरवालों को मिलते मृतक की मां प्रखंड प्रमुख मालती देवी, पिता श्रीकांत यादव सहित सभी परिजन रोते बिलखते मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचे। मृतक मिथुन यादव को तीन पुत्रियां हैं। घटना के बाद मां मालती देवी, पत्नी, तीनों बच्चियां सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।