


नवगछिया पुलिस जिला में जून माह में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 87 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉप टेन में एक आरोपित, हत्या में तीन आरोपित, लूट में तीन, एसससी एसटी के कांड में तीन आरोपित, हत्या के प्रयास में सात, अन्य 62 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. देशी कट्टा पांच, कारतुस पांच, मैगजीन दो, बड़ी वाहन आठ, मोटरसाइकिल दो, मोबाइल 13, नकद राशि दो लाख 40 हजार रूपये, आठ अपहृता को बरामद किया गया.

