


गोपालपुर थाना अंतर्गत पिछले सप्ताह सिंघिया मकंदपुर गांव के पास मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के द्वारा सेवानिवृत्त कनीय अभियंता से सत्तर हजार लूट के मामले में गोपालपुर पुलिस ने साठ हजार रुपयेअपराधी के घर से बरामद किया है थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लूट व छिनतई के मामले में कटिहार के कोढा गैंग के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. लूट के बाद अपराधी की पहचान के बाद छापेमारी किया गया. अपराधी की पहचान कटिहार के नया टोला जुडावगंज के दीपक यादव के रूप में पहचान हुई. उसके घर से लूटा हुआ साठ हजार रुपये बरामद कर लिया गया है.
