


भागलपुर में अपराधियों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है पहले तो जब रात अंधेरे होती जाती थी तब क्राइम होता था लेकिन अब दिनदहाड़े क्राइम होते दिख रहा है अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पासवान टोली का है भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के.

अंतर्गत पासवान टोली में 20 -25 की संख्या में आए युवक सभी के पास हथियार डंडे तलवार से लैस होकर आए थे और वहां के 4- 5 युवक को मारकर सिर फोड़ दिया और वहां पर एक पालतू कुत्ता रखा हुआ था उसके माथे में भी तलवार घोप दिया गया खबर की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई के किस वजह से मारपीट हुई है, लेकिन इस तरह से साफ जाहिर होता है कि अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं।
