


नवगछिया – विक्रमशिला सेतु पथ पर टेक्नो मिशन स्कूल के पास अपराधियों द्वारा बंगाल से सामान ले लर लौट रहे पिकअप चालक को लूट लिया है. घटना की सूचना मिलते ही परवत्ता पुलिस ने कार्रवाई कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए सामानों की भी बरामदगी कर ली है. पुलिस ने बताया कि घटना के संदर्भ में सोमवार को प्रेस वार्ता कर या प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी जाएगी.
