दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर माँगी रंगदारी
- खरीक एवं बिहपुर थाना के सीमा पर स्थित बदवा बहियार की घटना
नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र देर रात खरीक एवं बिहपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित बदवा बहियार में इलाके के अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. देर रात अचानक कई अपराधी बदवा बहियार पहुँचे।.जहाँ पुलिस के तरह लीची बगीचे को चारों ओर से घेर लिया.इसके बाद दो अपराधी हथियार लहराते हुए बगीचा में प्रवेश किया. जैसे ही बदमाश को देखकर किसान भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग कर किसान को रूकने कहा,
अन्यथा गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद दोनों अपराधी बारी-बारी से अलग-अलग किसान के पास पहुँचा और कई किसान को हथियार के बल उठाकर कुछ दूर ले गया.जहाँ किसानों को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान किसान के साथ जमकर मारपीट की और किसान के पास मौजूद रूपये भी छीन लिया. साथ ही लीची तोड़ने के एवज में प्रति किसान 50 हजार रुपये की रंगदारी की माँग की.सभी किसान काफी आरजू-विनती कर किसी तरह अपराधियों से अपनी-अपनी जान बचाई. इस दौरान लीची व्यवसायी के साथ भी मारपीट किया.
पीड़ित किसानों में अपराधियों का इस तरह भय है कि कोई किसान कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.हालाँकि, घटना में पीड़ित एक किसान तेलघी निवासी अनिल सिंह उर्फ्र बुचकुन ने थाने में आवेदन दिया है.आवेदन मिलते ही पुलिस जाँच में जुट गई है.घटना के बाद इलाके के सभी लीची किसानों में दहशत का माहौल है.बताया जाता है कि इस घटना को इलाके के ही एक कुख्यात अपराधियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय अपराधी होने के कारण ही पीड़ित किसान कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
प्रभारी थानाध्यक्ष सनोज कुमार राजवंशी ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे.
फल खरीद कर सभी किसान कर रहा था रखवाली
पीड़ित सभी किसान बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर एवं अन्य गाँवों के कई लोगों का बगीचा का फल खरीदा है. सभी किसान अपने-अपने बगीचे में फल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने किसान एवं व्यवसायी को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. किसानों में अपराधियों का इस तरह भय है कि गुरूवार को कोई किसान अपना बगीचा नहीं पहुँचा.