नारायणपुर : नारायणपुर के पहाड़पुर ढाला से दो सौ मीटर मिडकेल बहियार की तरफ सड़क पर पूर्व से घात लगाए आठ से दस की संख्या में अपराधियों ने दो बाइक सवारों पर ताबड़तोड़ गोली बारी कर एक की हत्या कर दी है और एक को घायल कर दिया है जबकि एक अन्य के लापता होने की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान हरियौ निवासी संजीव कुमार सिंह और घायल की पहचान हरियौ के ही विक्की कुमार के रूप में की गयी है. जबकि एक कथित लापता मृतक के शव को देर रात तक पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत नवगछिया अनुमंडल के कई थानों की पुलिस और खगड़िया जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. देर रात घायल को इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा गया था, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागज भागलपुर रेफर किया गया है. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा. घायल विक्की के अनुसार पहले से घात लगाए 10 से 12 की संख्या में अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दो बाइक पर सवार कुल चार लोगों में से एक नए भाग कर जान बचायी तो अन्य को अपराधियों ने दौड़ा दौड़ा कर गोली मारी. घायल के अनुसार अपराधियों ने दो लोगों की हत्या मौके पर ही कर दी है. सूचना मिलने पर भवानीपुर, बिहपुर व झंडापुर पुलिस बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में जांच में जुट गयी है. सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह व झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार ने घायल के बयान पर खोजबीन जारी किया तो सड़क किनारे मृतक संजीव कुमार सिंह पिता छोटेलाल सिंह हरिओ निवासी का ब्लू रंग का अपाची खङा मिला. जिसमें संजीव का आधार कार्ड, पैन कार्ड व लाइसेंस था. नदी के पार मृतक का शव मिलने पर उसके पाॅकेट से बाईक की चाभी मिली. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि जलकर में वर्चस्व की विवाद में घटना को अंजाम दिया है. आठ – दस अपराधी ने घटना को मिलकर अंजाम दिया. जिसमें दस से बारह राउड गोली चलने की बात सामने आई है. दोनों बाईक सवार बीरबास कोयला की ओर से आ रहा था. तेलडीहा गांव में ही अपराधी ने शराब पीया है घटना सुनियोजित किया गया था. घायल पिता का कुछ बर्ष पहले हत्या हुआ है. संजीव का भी असमाजिक तत्व के रूप में हत्या हुआ है. मृतक की मुंह में सटकर गोली खदेङ कर नदी पार में मारा था. दूसरे मृतक के शव की खोजबीन जारी है चारों थाना का पुलिस खोजबीन में जुटा हुआ है. घटनास्थल को लेकर नवगछिया पुलिस व पसराहा पुलिस के बीच विवाद था. मौके पर खगङिया पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एसआई संजय कुमार मंडल , एएसआई मुकेश कुमार सिंह, सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
भाई ने कहा, छः साल से संजीव नहीं आया था घर
मृतक सजीव के भाई नवरत्न ने बताया कि संजीव देवघर में रहते हैं. वे छः वर्ष से घर नहीं आये हैं. आज एकाएक सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गयी है. हत्या कैसे हुई, इसमें कौन लोग शामिल हैं. उन्हें कुछ पता नहीं है. नवरत्न ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल से उसकी बातचीत उसके भाई से हुई थी.