


नवगछिया । 01 अगस्त 2022 को वादी के लिखित आवेदन के आधार पर इनकी पुत्री को शादी करने के नियत से ख़रीक थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी विद्यानंद कुमार पिता संजय साह के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में परबत्ता थाना कांड संख्या 83/22, धारा-366 (ए) दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर गुरुवार को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्त्ता विद्यानंद कुमार पिता संजय साह को गिरफ्तार किया गया। बरामद अपहृता का चिकित्सीय जॉच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है।
