


नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया मकनपुर संत नगर टोला में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में महिला सुलेखा देवी पत्नी रूपेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि यह विवाद बच्चों के बीच होली के दौरान हुआ था, जो बाद में इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

