जगदीशपुर प्रखंड बीआरसी में रहेगी प्रति नियुक्ति
नवगछिया प्रखंड के पुनामा प्रताप नगर के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सुनील कुमार सिंह पर इसी महीने की शुरुआत में अभिभावक से ₹1500 लेकर के नामांकन करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर सर फोड़ने का मामला सामने आया था।
जिसको लेकर के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर मध्यान भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने मामले की जांच कर प्रधानाध्यापक के ऊपर कारवाई करने की अनुशंसा किया था। जिसके आलोक में डीपीओ स्थापना के द्वारा प्रपत्र क गठन कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट किया था। जिसके बाद इसे निलंबित किया गया है।
निलंबन को लेकर के पत्र में बताया गया है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रत्येक छात्र से नामांकन के नाम पर ₹1500 की मांग करना, अभिभावक के साथ मारपीट करना, बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहना, बच्चों के पुस्तक विवरण नहीं करने, विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब करने का आरोप एवं बिहार सरकारी सेवक निहित प्रावधान के आलोक में निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उसे जगदीशपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को मुख्यालय बनाया गया है। इस दौरान जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा ।