


गोपालपुर – पीएचसी गोपालपुर में आरबीएसके के आयुष चिकित्सक सहित एक अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार के अनुसार शनिवार को आरटीपीसीआर के तहत 121लोगों व एनटीजन किट से 296 लोगों की जाँच की गई. एनटीजन किट हुए जाँच में दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये तथा 180 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया.
