स्वास्थ्य विभाग एवं अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज के परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में दिल्ली, पटना, भागलपुर के प्रख्यात चिकित्सक भाग लेंगे। शिविर में सभी प्रकार के रोग की निशुल्क जांच कर दवाई उपलब्ध करवाई जायेगी। इस शिविर में अधीक्षक मायागंज अस्पताल डॉ. असीम कुमार दास, शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ. अजय कुमार सिंह, टीबी एवं चेस्ट विभाग डॉ डीपी सिंह, सर्जन डॉ. मृत्युंजय कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ,
डॉ अनुपमा सिन्हा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमशंकर शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोमन चटर्जी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मेंद्र, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.सुमित शंकर मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किये जाने जाने की सूचना अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने दी है।