नवगछिया – फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से संबद्ध अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नवगछिया में 2020-22 सत्र के डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्र- छात्राओं के लिए प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा हेतु तिथि जारी कर दिया गया है. डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर संजय कुमार ने अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी,
नवगछिया के प्राचार्य के नाम से निर्गत पत्र में विषयवार बाह्य परीक्षक का विवरण परीक्षा तिथि के साथ वर्णित है. यह प्रायोगिक परीक्षा बिहार के राजकीय फार्मेसी कॉलेज के वरीय प्राध्यापक अभिषेक कुमार ओझा, अभिषेक प्रमोद गुप्ता, निहारिका रागिनी, चंदन कुमार, कुमार अजय के द्वारा 15 नवंबर से 20 नवंबर तक महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न होगा. अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी दी.