नवगछिया | अर्जुन कॉलेज, नवगछिया के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आज भागलपुर मांगे हवाई अड्डा को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया! महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रांगण से पैदल मार्च निकाला एवं NH-31 पर 3 किलोमीटर चल कर रंगरा चौक तक भागलपुर मांगे हवाई अड्डा का उद्घोष करते हुए पहुंचे। वहां पहुंचकर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के अलावा उपस्थित लोगों को संबोधित किया। प्रोफ़ेसर दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि हवाई सेवा शुरु होने से यहां के मृतपाय रेशम के उद्योग को संजीवनी मिलेगी। भागलपुर को औद्योगिक नगरी स्थापित करने में हवाई सेवा मील का पत्थर साबित होगा।
प्रोफेसर राजेश यादव ने कहा कि हवाई सेवा शुरु होने से हम लोग विश्वस्तरीय विद्वानों एवं डॉक्टरों को व्याख्यान हेतू भागलपुर बुला सकते हैं, जिससे अंगप्रदेश की शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।
प्रोफेसर परितोष रॉय ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा की सुविधा के अभाव में हजारों मरीज प्रतिमाह दम तोड़ देते हैं। प्रोफेसर सरिता कुमारी ने कहा कि भागलपुर बिहार की अघोषित उपराजधानी है एवं यह भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। अंगप्रदेश आर्थिक दृष्टि से काफी समृद्ध है।
यहां के लाखों लोग देश दुनिया के कोने कोने में बसे हुए हैं। हवाई जहाज की सेवा शुरू होने से उद्योगपति समूह की आवाजाही बढ़ेगी। सभी छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि इसे जन आंदोलन बनाकर गांव- गांव में पहुंचाकर हम हवाई अड्डा की सेवा शुरु करवाएंगे। इस पैदल मार्च में प्रोफेसर प्रशांत आनंद, प्रोफेसर पूजा कुमारी, प्रोफेसर नीरज कुमार, संजय कुमार, रौशन कुमार, शुभ आशीष ठाकुर, अमित ठाकुर, अनंत सिंह, मुकेश, अखिलेश, लड्डू कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।