नवगछिया – परीक्षा नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार डॉ संजय कुमार के निर्देश पर अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डिप्लोमा इन फार्मेसी के 2020-22 सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए सैद्धांतिक परीक्षा फॉर्म एवं संभावित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त फार्मेसी महाविद्यालय में नामांकित अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं के लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी की.
सैद्धांतिक परीक्षा फॉर्म 13 जून 2022 से महाविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. पूर्णतया भरा हुआ परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 23 जून 2022 तय की गई है. परीक्षा आयोजित होने की संभावित तिथि 28 जुलाई 2022 से है. पिछले वर्ष के अनुत्तीर्ण छात्र भी अभिप्रमाणित अंकपत्र एवं आवश्यक कागजातों की छाया प्रति संलग्न कर परीक्षा का फॉर्म भर सकेंगे. इस संदर्भ में अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त आशय की जानकारी दी है.