नवगछिया : अर्जुन कॉलेज के बीएड, डीएलएड, बी फार्म, डी फॉर्म, एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी भाग लिया। होली मिलन समारोह के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी ने सबों को होली की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं का सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास होता है।
उन्होंने बताया कि होली का पर्व आपसी वैमनस्य एवं भेदभाव को भुलाकर सामाजिक समरसता बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर बंधुओं को गुलाल लगाकर होली का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में शुभाशीष ठाकुर, संजय झा, रोशन कुमार, दीपक झा, मुकेश दास, अखिलेश कुमार, अनंत सिंह, अमित शर्मा, लड्डू सिंह, राजीव शर्मा आदि ने कार्यक्रम की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।