नवगछिया – अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी मंदरौनी नवगछिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार का विषय “साइबर अगेंस्ट बिजनेस कनसर्न एंड देयर प्रीवेंशन” था, जो कि कोरोना का हाल की एक ज्वलंत समस्या है.
डॉक्टर बी वाय पाटिल ने वेबिनार का शुभारंभ किया एवं महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को इस ज्वलंत समस्या के बारे में अवगत कराया. मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं विश्व विख्यात साइबर गुरु डॉ वरुण कपूर ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि खुद की जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का सबसे बड़ा उपाय है.
अपरिचित व्यक्ति से सोशल मीडिया के संपर्क में नहीं आए. प्रतिवर्ष गूगल के वेबसाइट पर दो ट्रिलियन सर्च होते हैं एवं उससे किसी भी व्यक्ति का पूरा डाटा उन्हें मिल जाता है. सेल्फी, अपना लोकेशन इत्यादि यथासंभव सोशल मीडिया में शेयर करने से बचें. उन्होंने लड़कियों महिलाओं को साइबर क्राइम से बचने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
किशोर युवक एवं युवतियां अपने कुल समय का 22% समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं जो भविष्य के लिए एक खतरा है. इस अवसर पर कमल नयन चौबे ने संदेश दिया कि साइबर जगत में किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद कर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता है. किसी भी प्रकार के लालच से पूर्णतया बचें. हर व्यक्ति को अपने मन में सेफ्टी एवं सिक्योरिटी की सोच हर वक्त रखना चाहिए क्योंकि साइबर अपराधी बहुत शातिर होते हैं एवं यह गुप्त रूप से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. आयोजन के संयोजक अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन राजीव रंजन कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खास कर जानकार युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करें. उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में व्यवसायियों, आम लोगों, बुद्धिजीवियों के साथ-साथ छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया. वेबिनार के पश्चात राजस्थान एवं जम्मू कश्मीर उच्च न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एसएन झा एवं अर्जुन मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमति नीलम देवी ने संयुक्त रूप से वरुण कपूर और कमलनयन चौबे को प्रमाणपत्र प्रदान किया.