नवगछिया : नवगछिया के रंगरा स्थित अर्जुन कॉलेज आफ फार्मेसी में डिप्लोमा इन फार्मेसी 2019 -2020 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जनवरी घोषित कर दी गयी है.
सरकार के स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक डा मुक्तिनाथ सिंह ने अपने पत्रांक 265 में अर्जुल कॉलेज सहित बिहार के चार फार्मेसी कॉलेजों को पंजीयन प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 तक पूरा कर लिये जाने का निर्देश दिया है.
डी फॉर्मेसी में रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम आर्हता आईएससी में 50 फीसदी अंक है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके लिए प्रव्रजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति, मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र एवं सीएलसी की छायाप्रति आवश्यक रूप से विभाग में जमा किया जाना है. अर्जुन कॉलेज आफ फार्मेसी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति दे कर बताया है कि उत्तर एवं पूर्वी बिहार में फार्मेसी का यह इकलौता महाविद्यालय है, जहां से डी फर्मा और बी फर्मा की पढ़ाई की जाती है.